Bihar News: मधुबनी में पानी लाने गईं चार बच्चियां पोखर में डूबीं, एक की मौत
Madhubani News: मधुबनी में रविवार की सुबह चार सहेलियां एक साथ गांव के पोखर में पानी लाने गई थीं. इस दौरान पैर फिसलने से चारों डूब गईं, लेकिन तीन को बचा लिया गया. एक की मौत हो गई.
![Bihar News: मधुबनी में पानी लाने गईं चार बच्चियां पोखर में डूबीं, एक की मौत Bihar Madhubani Four girls drowned while going to fetch water from pond one died ann Bihar News: मधुबनी में पानी लाने गईं चार बच्चियां पोखर में डूबीं, एक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/8c46512bcb9f1fda1ea23da2a121581e1719462864889169_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhubani Four Girls Drowned: मधुबनी में रविवार (15 सितंबर) को पूजा के लिए पोखर से पानी लाने गईं चार बच्चियां डूब गईं, जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. आवाज सुनकर लोग दौड़े और सभी को बचाने की कोशिश की. तीन लड़कियों को बचा लिया गया, जबकि एक की डूबने से मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक बच्ची की पहचान 12 वर्षीय रानी कुमारी के रूप में की गई है.
पूजा के लिए पानी लाने गई थीं बच्चियां
बचाई गई तीनों बच्चियों को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कर कराया गया है, जहां सभी खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. स्थानीय निवासी ब्रह्मदेव यादव के मुताबिक घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के बरियारी गांव की है. मृतक बच्ची की पहचान लक्षण मंडल की बेटी 12 वर्षीय रानी कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रविवार सुबह रानी कुमारी अपने तीन अन्य सहेलियों के साथ गांव के पोखर में पूजा के लिए पानी लाने गई थी.
पोखर में पानी ज्यादा भरा हुआ था. पानी लेने के क्रम में पैर फिसलने से रानी सहित चार बच्ची गहरे पानी में चली गईं, जिसके बाद तालाब और आस-पास उपस्थित सभी लोग, डूबने लगी-डूबने लगी चिलाने लगे. चीखने चिल्लाने के बाद वहां जुटे ग्रामीणों ने तीन को किसी तरह बचा लिया. वहीं रानी की पानी में डूबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
तीन बच्चियां खतरे से बाहर, चल रहा इलाज
बचाई गई तीनों बच्ची को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी खतरे से बाहर हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Police: 'घोटाले का इतना पैसा होते हुए भी नहीं पढ़ पाए', दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को बताया अभिशाप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)