Patna: बिहार में MLC चुनाव से पहले महागठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है. बीजेपी में तो सीटों को लेकर बंटवारा हो गया लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस से किनारा कर अकेले ही चुनाव में उतरने का फैसला किया है. बिहार उपचुनाव में भी आरजेडी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर अकेले ही अपने बूते पर चुनाव लड़ा था और एक बार फिर से एमएलसी चुनाव में अकेले ही उतरने का एलान तेजस्वी यादव ने कर दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे टिकट वितरण को लेकर कोई जानकारी नहीं है. मैं आज ही लौटा हूं. हालांकि, किसको कितनी सीटें दी जायेंगी, इस संदर्भ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तय करेंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव विदेश से हनीमून करके लौटे हैं.


वहीं कांग्रेस से दूर होती RJD युवाओं को रोजगार के नाम पर नीतीश को चारा फेंकती नजर आई. उधर एनडीए में एक बार फिर से बीजेपी बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए नजर आई.


बीजेपी और जेडीयू में हुआ ये समझौता


बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों में बीजेपी 13 सीट पर और जेडीयू 11 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ने अपने कोटे से एक सीट पारस ग्रुप को दी है. जीतन राम मांझी की हम और वीआईपी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. जेडीयू विधान परिषद चुनाव में 50-50 फॉर्मूले मांग रही थी, लेकिन बीजेपी ने 13-11 पर उसे मना लिया. वहीं बिहार में महागठबंधन में पड़ी दरार और बड़ी होती दिख रही है.


एनडीए को सभी 24 सीटों पर जीतने की उम्मीद


बिहार के शिक्षा मंत्री और जद (यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने उम्मीद जताई कि सत्तारूढ़ गठबंधन सभी 24 सीटों पर जीत हासिल करेगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य घटकों के बारे में पूछे जाने पर यादव और चौधरी दोनों ने कहा कि उन्हें विश्वास में लिया जाएगा. भाजपा और जद (यू) के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाला हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बिहार में राजग के दो अन्य घटक दल हैं. चौधरी ने कहा कि भाजपा रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि रालोजपा वैशाली से चुनाव लड़ेगी.


यह भी पढ़ें-


Patna News: फ्लाइट से बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी युवती, सैंडल ने उड़ा दिए होश, CISF के जवानों ने जाने से रोका


Super Exclusive: ललन सिंह के ‘आरोपों’ के बाद पहली बार सामने आए आरसीपी सिंह, दी नसीहत- बाएं-दाएं ना करें, 2025 तक काम करें