(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बिहार में बस एक महीने चलेगी महागठबंधन सरकार, सूबे के इस नेता ने कर दिया बड़ा एलान, वजह भी बताई है
Muzaffarpur News: बिहार की राजनीति में इन दिनों महागठबंधन की पार्टियों में खटास की स्थिति है. जेडीयू और आरजेडी के बीच तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही. इसी बीच बिहार के इस विधायक ने कई बातें कहीं हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार की महागठबंधन सरकार में खटर पटर की स्थिति है. विपक्ष के नेताओं की ओर से बयानबाजी का दौर भी जारी है. जेडीयू और आरजेडी के बीच आई खटास को लेकर बीजेपी के एक विधायक ने दावा कर दिया है कि बिहार की महागठबंधन सरकार केवल एक महीने की मेहमान है. विधायक राजू सिंह (Raju Singh) ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश अपनी मानसिक संतुलन खो चुके हैं. मानसिक संतुलन खोया व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. बहुत से बहुत ये सरकार एक महीने चलेगी. एक महीने बाद तेजस्वी उन्हें सत्ता से बेदखल कर देंगे.
नीतीश के मर जाएंगे वाले बयान पर कसा तंज
साहेबगंज विधायक राजू सिंह ने कहा कि नीतीश जी समझते थे कि वो बीजेपी और आरजेडी दोनों के साथ मिलकर सरकार बना लेते हैं. अब हमारी पार्टी ने बोल्ड स्टेप उठाया है. नीतीश कुमार के साथ अब पार्टी नहीं जाएगी. राजू सिंह अभी हाल ही में वीआईपी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए हैं. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कई बातें कहीं है. आगे नीतीश कुमार के बयान बीजेपी में नहीं जाएंगे मर जाएंगे वाले पर कहा कि छह साल पहले तो वो कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे मगर बीजेपी में नही जाएंगे. इसके बाद फिर क्या किया उन्होंने? नीतीश कुमार अब बिहार के लिए यूजफुल नहीं हैं. वो जो बोलते हैं कभी करते कहां हैं.
‘आरजेडी उनको औकात दिखाएगी’
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि जल्द ही आरजेडी उनको औकात दिखाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश का पहले बीजेपी के साथ और अब आरजेडी के साथ इनका गठबंधन हमेशा से बेमेल ही रहा है. बिहार से नीतीश कुमार की अहमियत खत्म हो रही है. अब तो इसका जवाब आरजेडी के लोग को भी जानने लग गए हैं और उनको भी पता लग गया है. आरजेडी इसको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गद्दी पर आएगी और सरकार बना लेगी. कुशवाहा पर हमला मामले में कहा कि अब उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. ऐसा आदमी कुछ भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में DSP आवास के पीछे पेड़ से लटकी मिली व्यक्ति की लाश, हत्या को आत्महत्या का रूप देने की आशंका