Mahagathbandhan Workers Protest In Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी एक वर्ष की देरी है, लेकिन उससे पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सहित महागठबंधन बिजली के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में लगातार जुटी हुई है. बीते बुधवार को यहां आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बयान जारी करके कहा था कि हम लोग पूरे बिहार के प्रीपेड मीटर को उखाड़ने का काम करेंगे और सरकार 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का काम करे. अब इसे लेकर महागठबंधन के नेताओं ने सड़कों पर भी आंदोलन शुरू कर दिया है.


आरजेडी सहित महागठबंधन के नेताओं का प्रदर्शन


पटना में गुरुवार (26 सितंबर) को राजधानी की सड़कों पर आरजेडी सहित महागठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया. नेताओं ने प्रीपेड मीटर हटाने और 300 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पटनासिटी अनुमंडल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग पहले से प्रीपेड मीटर का विरोध करते रहे हैं, इसमें बहुत ज्यादा धांधली हो रही है. मनमानी तरीके से बिल भेजा जा रहा है सरकार को तत्काल प्रीपेड मीटर हटाना चाहिए. अगर सरकार बिजली के मामले पर संज्ञान नहीं लेती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.


तेजस्वी यादव ने किया है फ्री बिजली का ऐलान


सभी घरों में प्रीपेड मीटर को उखाड़ देंगे. इसके साथ ही आगामी बिजली के मुद्दे को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे साथ ही कार्यकर्तओं ने कहा कि अन्य राज्यों में सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली दे रही है उसी तरह बिहार में भी 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाए. बता दें कि बिजली के मुद्दे को लेकर महागठबंधन चूकना नहीं चाह रही है और तेजस्वी यादव ने भी अपनी यात्रा में कई बार घोषणा की है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल में ग्रामीण बैंक के मैनेजर और सहायक से लूट, फायरिंग करते हुए लुटेरे फरार