जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले की पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच और जहानाबाद जिले के टेहटा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जयनंदन उर्फ वीरा पर महाराष्ट्र के पालघर जिला के बोईसर थाने में चेन स्नैचिंग, बाइक लूट और पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ-साथ कई संगीन अपराधों में मामले दर्ज हैं.
धारदार हथियार दिखाकर भाग निकला था जयनंदन
कई मामलों में आरोपी जयनंदन कुख्यात अपराधी है. एसडीपीओ अशोक पांडेय की मानें तो एक बार महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद जयनंदन उर्फ वीरा पुलिस को धारदार हथियार दिखाकर भाग निकला था. महाराष्ट्र पुलिस ने उसके संगीन अपराधों में लिप्त रहने के कारण ही उसपर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
क्या कहते है एसडीपीओ?
गिरफ्तारी के संबंध में एसडीपीओ अशोक पांडे ने बताया कि गिरफ्तार जयनंदन को टेहटा ओपी क्षेत्र के मलाठी से गिरफ्तार किया गया है. उस पर बोईसर थाने में कांड संख्या 270/20 सहित महाराष्ट्र के अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं. महाराष्ट्र पुलिस को जब जानकारी मिली शातिर जयनंदन अपने पैतृक गांव में छुप कर रह रहा है. तब महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने इसकी सूचना जहानाबाद पुलिस को दी. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस और जहानाबाद के टेहटा थाने के थानाध्यक्ष मजिस्टर पासवान की नेतृत्व में पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव के बयान पर भड़की JDU, कहा- हर तरह से आपसे ज्यादा काबिल हैं नीतीश कैबिनेट के मंत्री
स्ट्रेचर पर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे अनंत सिंह, समर्थकों ने जताई आपत्ति, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप