(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शर्मनाक: मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान, बदमाशों ने शराब की खाली पैकेटों की पहनाई माला
Motihari News: गांधी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने शराब की खाली रैपर की माला पहना दी है. साथ ही बापू के चेहरे पर सिंदूर लगा दिया है. इससे पहले चरखा पार्क स्थित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में फिर एक बार महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा के अपमान की घटना सामने आई है. घटना जिले के तुरकौलिया स्थित गांधी घाट की है, जहां स्थापित गांधी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने शराब की खाली रैपर की माला पहना दी है. साथ ही बापू के चेहरे पर सिंदूर लगा दिया है. बता दें कि यह घटना जहां हुई है वो तुरकौलिया थाना से महज 100 मीटर की दूर पर है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद थाने से 100 गज की दूरी पर शराब का रेपर कहां से आया.
बापू की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
बता दें कि इससे पहले चंपारण सत्याग्रह (Champaran Satyagraha) के शताब्दी समारोह के दौरान जिले के चरखा पार्क (Charkha Park) के अंदर स्थापित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की एक आदमकद प्रतिमा को सोमवार सुबह क्षतिग्रस्त पाया गया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. आरोपी नशे का आदी था. उसने पुलिसिया पूछताछ में ये बात स्वाकार की थी कि नशे की हालत में उसने ऐसा किया था.
पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई
गौरतलब है कि मूर्ती के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में पता तब चला था, जब कुछ स्थानीय लोगों ने देखा कि मूर्ति को उखाड़ कर पार्क के अंदर कुछ मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया है. इधर, इस घटना के दो दिनों के बाद जिले में बापू के प्रतिमा को अपमानित करने की दूसरी घटना घटित हो गई, जिसके बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में जुगाड़ है! नैनो कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, फोटो देखकर आप भी कहेंगे- कमाल है भैया
Rajgir Zoo Safari: टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक, राजगीर में खुले जू सफारी के बारे में जानें सब कुछ