शहीद दिवस पर महात्मा गांधी की मूर्ति का अपमान, नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
लोगों ने कहा कि जो लोग अपने कार्यालय में गांधी जी की बड़ी-बड़ी फोटो लगाते हैं, जो लोग गांधी जी के नाम पर सत्ता पाते हैं, वो लोग आज के दिन बापू को भूल गए, यह बहुत शर्मनाक है.
बक्सर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73वें पुण्यतिथि पर शनिवार को देश भर में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बिहार के सभी जिलों में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन बिहार के बक्सर जिले के कवलदह पोखरा स्थित बाबू की प्रतिमा पर किसी ने माल्यापर्ण करना भी जरूरी नहीं समझा. जिला प्रशासन कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबू की प्रतिमा शहीद दिवस के अवसर पर सुनसान पड़ी रही.
स्थानीय लोगों ने कही ये बात
ये देखने के बाद स्थानीय लोग एक दिवसीय धरने पर बैठ गए. लोगों ने कहा कि जो लोग अपने कार्यालय में गांधी जी की बड़ी-बड़ी फोटो लगाते हैं, जो लोग गांधी जी के नाम पर सत्ता पाते हैं, वो लोग आज के दिन बापू को भूल गए, यह बहुत शर्मनाक है. इसी बात से नाराज वे सभी धरने पर बैठे हैं.
कांग्रेस नेता ने कही ये बात
वहीं, इस संबंध में जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला के कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने कार्यालय में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. उक्त मूर्ति पर माल्यार्पण करना प्रशासन की जिम्मेदारी थी. मगर जिला प्रशासन ने कोई कार्यक्रम नहीं किया, यह दुखद है.
वहीं, कांग्रेस पार्टी के राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई कार्यक्रम ना करना निंदनीय है. हालांकि, उनके द्वारा माल्यार्पण क्यों नहीं किया गया का गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है.
गौरतलब है कि कवलदह पोखरा स्थित गांधी मूर्ति पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष माल्यार्पण किया जाता था. मगर इस बार किसी तरह का कोई कार्यक्रम या माल्यार्पण नहीं किया. इसी बात से ग्रामीण नाराज हैं.
यह भी पढ़ें -
BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, इस बात को लेकर जताई आपत्ति बिहार: शिक्षा के मंदिर में हुई शर्मनाक हरकत, क्लासरूम में बार बालाओं का अश्लील डांस