कटिहार: बिहार के कटिहार में कथित लव जिहाद को लेकर महिला पुलिसकर्मी प्रभा भारती की हत्या की गई थी. इस मामले में बिहार पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला से प्रेम प्रसंग के बाद जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया था जिसका वह विरोध कर रही थी. आरोपी अरशद उर्फ छोटू ने सात लोगो के सहयोग से कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा हाइवे 81 पर महिला पुलिसकर्मी को गोलियों से छलनी कर दिया था.


लव जिहाद में हत्या


आठ फरवरी की देर शाम उनलोगों ने घटना को अंजाम देकर लग्जरी कार से सवार होकर फरार हो गए थे. सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की गई है. इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने स्पीडी ट्रायल से हत्यारों को सजा दिलाने का दावा किया है. एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि पुलिस के लिए महिला पुलिसकर्मी की हत्या एक चैलेंज थी .प्रेम प्रसंग और ब्रेकअप ही उसकी मौत की वजह बन गई थी.


महाराष्ट्र से मुख्य आरोपी गिरफ्तार


आरोपी हसन अरशद उर्फ छोटू और मो. सज्जाद उर्फ रॉकी की महिला पुलिसकर्मी से बहस हो रही थी. स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को सजा दिलाई जाएगी. लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाने की मांग लगातार सरकार से की जा रही है. बिहार सरकार ऐसे मामलों को दरकिनार करती आ रही है जिसका नतीजा ये भी था. बता दें कि पुलिस ने 10 स्टेट को खंगालते हुए नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीते आठ फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा पंचायत के पास एनएच- 81 पर प्रेम प्रसंग में ब्रेकअप के बाद प्रभा की गोली मारकर हत्या हुई थी. इस हत्या को अंजाम देने के दौरान होंडा जैज कार का इस्तेमाल किया गया था जिसे भी बरामद कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- Video: नीतीश को लग रहा था झटका देंगे जीतन राम मांझी, HAM प्रमुख ने साबित करने के लिए खाई कसम