Bihar News: नवादा में जहरीली शराबकांड में 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सालों से था फरार
Bihar Liquor Ban: मार्च 2021 में नवादा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. पिंकू यादव उस मामले में मुख्य आरोपि था. उसके विरुद्ध झारखंड से नकली शराब लाने व लोगों को पिलाने का आरोप था.
Accused Of Liquor Case Arrested In Nawada: नवादा में वर्ष 2021 में घटित जहरीली शराबकांड का इनामी मुख्य आरोपी पिंकू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. उसे रजौली से गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया इनामी आरोपित पिंकू यादव उर्फ चंदन गोंदापुर के छोटन का पुत्र है. तकनीकी सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ा जा सका है.
घटना के बाद फरार चल रहा था आरोपी
घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. नगर थाने में शनिवार (3 अगस्त) को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ-01 अनोज कुमार ने बताया कि मार्च 2021 में नवादा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. पिंकू यादव उस मामले में मुख्य आरोपित था. उसके विरुद्ध झारखंड से नकली शराब लाने व लोगों को पिलाने का आरोप था. इस मामले में उसके विरुद्ध 19 प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज है.
आरोपित को फिलहाल 02 अप्रैल 2021 को दर्ज नगर थाना कांड संख्या 376/21 में जेल भेजा जा रहा है. अन्य मामले में उसे रिमांड पर लिया जाएगा. गौरतलब है कि 2021 में नवादा नगर थाना क्षेत्र में तीन दिनों के भीतर 15 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. नवादा के गोंदापुर, खरीदी बिगहा, बुधौल, न्यू एरिया, सिसवां एवं कन्हाई नगर के लोगों की मौतें हुई थीं. जबकि इस घटना में कुछ लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई थी.
2016 से लागू है बिहार में शराबबंदी
बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए तकरीबन सात साल गुजर गए हैं, लेकिन आज तक ना यहां शराब पीनी बंद हुई ना उसकी तस्करी. चोरी छुपे लोग गलत तरीके से भी बनी शराब का सेवन करते हैं, जो अक्सर जहरीली शराब होती है. बिहार में जहरीली शराब से अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकीं है. जिस पर सरकार ने सख्त कार्रवाई भी की है. कईयों को इस मामले में जेल भेजा चुका है. इतने ही नहीं बिहार में शराबबंदी को लेकर कई बार सवाल भी खड़े हुए हैं. सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून में कुछ बदलाव किए जो एक अप्रैल 2022 से लागू हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश कुमार के ऑफिस को उड़ाने की मिली धमकी, अलकायदा नाम से आया मेल