पटना: दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने तारीख की घोषणा कर दी है. दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर होनेवाली बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष सुनीत कुमार ने जानकारी दी और बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी.
13 जिलों में बनाया जाएगा सेंटर
बता दें कि दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा के लिए बिहार के 13 जिलों में परीक्षा का सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें 50072 परीक्षार्थी 2446 पदों के लिए परीक्षा देंगे. सेंटर पटना के अलावा नालंदा, गया, भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर और बेगूसराय में होंगे.
वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा प्रवेश-पत्र
मुख्य लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र सितंबर के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है. आयोग के वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जाएगा, जहां से परीक्षार्थी पासवर्ड डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के इमेल पर भी इसे भेजा जाएगा.
कोरोना की वजह से किया गया था स्थगित
मालूम हो कि विभाग कि ओर से 2446 पदों पर बहाली के लिए पिछले साल इसका विज्ञापन निकाला गया था. दिसम्बर में संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसका परिणाम 28 जनवरी को जारी किया गया था. मुख्य लिखित परीक्षा के लिए दो बार तारीख घोषित की गई पर कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा.