पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल के मझवा गांव में 19 मई को हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे थे. ऐसे में मामले में संज्ञान लेते हुए पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने सोमवार को बायसी थानाध्यक्ष अमित कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर है. वहीं, बायसी थाने की जिम्मेदारी सुनील कुमार सुमन को सौंप दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 19 मई को मझवा गांव में एक विशेष समुदाय के आपराधिक प्रवृत्ती के लोगों ने महिलाओं सहित पुरुषों को ना केवल पीटा था, बल्कि दलित बस्ती के 13 घरों में आग भी लगा दी थी. इस घटना में एक शख्स के मौत की सूचना है. घटना के सामने आने के बाद बिहार पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. वहीं, विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार और पुलिस को घेरना शुरू कर दिया था.
डिप्टी सीएम ने भी लिया था संज्ञान
गौरतलब है कि इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशर प्रसाद तक ने संज्ञान लिया था. बीजेपी के कई बड़े नेता, प्रदेश कोषाध्यक्ष, विधान पार्षद दिलीप कुमार जयसवाल, पूर्व मंत्री सह बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि सहित स्थानीय नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया था. वहीं, नेताओं द्वारा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को भी घटना की जानकारी दी गई.
जानकारी पाकर उपमुख्यमंत्री ने स्वयं हस्तक्षेप कर पुलिस अधीक्षक को उचित और ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद पहली कार्रवाई के तहत जहां एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई. वहीं, बायसी थाना अध्यक्ष के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें -
चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर बिहार में ब्लू अलर्ट, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना
Bihar Lockdown: शादी समारोह के बाद अब श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बार-बालाओं का डांस, VIRAL हुआ वीडियो