Bihar: पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, कई लोगों के डूबने की आशंका, बच्चे का शव बरामद, पांच अस्पताल में भर्ती
हाल ही में आई बाढ़ ने गांव से लेकर सरेह तक पशु चारा को नष्ट कर दिया है, जिस कारण लोग दूर-दूर से पशु चारा लाने को विवश हैं. नाव पर सवार सभी लोग पशुपालक और कृषक थे.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को बड़ा नाव हादसा हो गया. सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोगों के डूबने की घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई. घटना के बाद अब तक नदी से आठ लोगों के तैरकर बाहर निकालने की सूचना है. जबकि ग्रामीणों की मदद से एक शव को बरामद निकाल लिया गया है. शेष डूबे हुए लोगों की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है.
पशुओं का चारा लेने जा रहे थे सभी
घटना पूर्वी चम्पारण जिले के शिकारगंज थाना के गोढ़िया गांव के समीप सिकरहना नदी में हुई है. 22 लोगों के डूबने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य में जुट गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव में 20 से 25 लोग सवार थे. सभी पशुओं का चारा लेने जा रहे थे. इसी बीच गोढ़िया गांव के पास नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गई.
बाढ़ के कारण डूब गया पशु चारा
फिलहाल, बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए हैं. स्थानीय गोताखोर भी रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं. बताते चलें कि हाल ही में आई बाढ़ ने गांव से लेकर सरेह तक पशु चारा को नष्ट कर दिया है. जिस कारण लोग दूर-दूर से पशु चारा लाने को विवश हैं. नाव पर सवार सभी लोग पशुपालक और कृषक थे, जो नाव से मवेशियों के लिए चारा लाने सरेह की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान नाव सिकरहना नदी की बीच धार में पलट गई और यह हादसा हो गया. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. वहीं, पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रही थी.
यह भी पढ़ें -
गोपालगंज में वायरल फीवर से एक और बच्चे की मौत, लंबे समय से था बुखार, सदर अस्पताल आते ही तोड़ा दम