Bihar Politics: 'नीतीश कुमार का आशीर्वाद तेजस्वी के साथ', RJD के सीनियर लीडर ने इशारों में कह दिया सब कुछ
Ali Ashraf Fatmi: दही चूड़ा भोज मे पहुंचे अली अशरफ फातमी ने कहा कि लालू यादव का दरवाजा सभी के लिए खुला रहता है. लालू यादव ने नीतीश को साथ आने का निमंत्रण तो दिया ही है.
Makar Sankranti 2025: पटना में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर राबड़ी आवास में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है, जहां आरजेडी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. हालांकि महागठबंधन के अन्य घटक दलों के कोई भी नेता यहां नजर नहीं आए. कहा जा रहा है कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है. इस दौरान राबड़ी आवास पर पहुंचे आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी (Ali Ashraf Fatmi) ने बड़ा बयान दिया है.
'नीतीश कुमार का आशीर्वाद तेजस्वी के साथ'
मीडिया से मुखातिब होते हुए अली अशरफ फातमी ने कहा कि नीतीश कुमार का आशीर्वाद तेजस्वी के साथ है. नीतीश कह चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं उनसे पूछा गया की क्या नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले हैं? इस पर उन्होंने कहा कि लालू यादव का दरवाजा सभी के लिए खुला रहता है. लालू यादव ने नीतीश को साथ आने का निमंत्रण दिया ही है. देखिए आज भी लालू आवास का गेट सभी के लिए खुला हुआ है. आम लोग कार्यकर्ता आ रहे हैं.
यह साल तेजस्वी का है- अली अशरफ फातमी
आरजेडी के दही चूड़ा भोज में सहयोगी दलों को नहीं बुलाए जाने पर जेडीयू के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हर बार बड़े स्तर पर मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास पर चूड़ा दही भोज का आयोजन होता था, सहयोगी दलों को भी बुलाया जाता था, लेकिन इस बार सिर्फ राजद कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. सभी नेताओं को जिले में मकर संक्रांति मनाने को कहा गया है. वहीं चिराग के दही चूड़ा भोज में नीतीश कुमार पहुंचे लेकिन चिराग मौजूद नहीं थे. नीतीश कुमार तुरंत लौट गए. इस पर उन्होंने कहा कि यह एनडीए का अंदरुनी मामला है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में सियासत पलट सकती है? RJD सांसद मीसा भारती ने दिया चौंकाने वाला जवाब