पटना: अब तक आप डाकघर अपने प्रियजनों और दफ्तर तक संदेश पहुंचाने के लिए जाते रहे हैं. लेकिन अब आप अगर कुछ अच्छा खाने के मूड में हों या दोस्तों के साथ मस्ती करने का मन कर रहा हो, तब भी आप बिहार के डाकघरों का रुख कर सकते हैं. ये सुनकर आपको थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये एकदम सच है.


सभी प्रधान डाकघरों में शुरू होगी बिक्री


दरअसल, बिहार डाक परिमंडल और मिथिला नेचुरल्स के बीच एक करार हुआ है. इस समझौते के बाद आज से बिहार डाक परिमंडल के सभी प्रधान डाकघरों और चुनिंदा उपडाकघरों में मखाना प्रोडक्ट्स और विभिन्न प्रकार के आचार की बिक्री शुरू हो जाएगी.


इस सुविधा के शुरू होने के बाद बिहार डाक परिमंडल के सभी प्रधान डाकघरों और उपडाकघरों में मखाना से बना खीर, माखना इंस्टेंट मिल्क शेक, माखना लाबा के साथ-साथ डब्बा बंद कटहल, मिर्ची, लहसुन, आंवला और इमली का अचार बिकने लगेंगे.


होम डिलीवरी की भी है व्यवस्था


आप अगर डाकघर तक पहुंचने में असमर्थ हों, लेकिन वहां बिक रहे खाद्य सामग्री का स्वाद लेना चाहते हों तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है. डाकघर और मिथिला नेचुरल्स डाकिया के ज़रिए खाद्य सामग्री घर तक पहुंचाने की भी सुविधा दे रहा है. इतना ही नहीं ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें - 


सरस्वती पूजा का चंदा कम देने पर बदमाशों ने डॉक्टर के घर पर की रोड़ेबाजी, जान से मारने की दी धमकी



इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली नागरिकों ने किया हंगामा, जमकर की नारेबाजी, जानें- क्या है पूरा मामला?