सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में गुरुवार को पुलिस शिवलिंग का अपमान करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार कर लिया. जिले में बीते कुछ दिनों  से एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल फ़ोटो में कुछ लोग शिवलिंग पर पैर रखे हुए दिख रहे थे. इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस को की. जांच पड़ताल में पता चला कि फ़ोटो में दिख रहे युवक भीम आर्मी के सदस्य हैं, जो जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी वार्ड नंबर तीन के रहने वाले हैं. 


विश्व हिंदू परिषद के मंत्री ने की थी शिकायत


ऐसे में पुलिस ने आरोपित को गिराफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपित का ब्रेन वाश कर उससे घटना को अंजाम दिलवाने वाले चंदन नामक युवक की तलाश जारी है. दरअसल, घटना के संबंध में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मुकेश यादव ने बलुआ बाजार थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी. 


आवेदन में उन्होंने बताया था कि इलाके के दो युवकों ने बीते 11 अगस्त को अपने गांव में ही स्थित एक शिवलिंग पर पैर रखकर फ़ोटो क्लिक किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दिया था. फ़ोटो के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा था, जिसमें उन्होंने हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था.


मारपीट करने पर उतारू हुए आरोपी 


फोटो वायरल होने के बाद गुरुवार की सुबह पंचायती बुलाई गई थी, जिसमें गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. पंचायत में स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को अपना गलती स्वीकार कर मामले को खत्म करने की सलाह दी. लेकिन दोनों युवक अपनी गलती स्वीकारने की जगह मारपीट और गाली-गलौज करने पर उतारू हो गए. 


स्थिति बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इधर, इस बाबत सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आईपीसी के धारा- 295 के तहत कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: BJP निकालेगी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’, संजय जायसवाल ने गिनाईं नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां


बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान, फिलहाल लागू नहीं की जाने की बात