सनकी शख्स होमगार्ड जवान से राइफल छीनकर हुआ फरार, गिरफ्तार करने गई पुलिस पर की फायरिंग
सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सनकी शख्स होमगार्ड जवान से राइफल छीन कर भाग गया था. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. हालांकि, अपराधी को गोली कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा का है, जहां सनकी शख्स दिनदहाड़े दवा दुकान की सुरक्षा में लगे होम गार्ड जवान से राइफल छीन कर भाग गया. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में त्वरित कार्रवाई कर महज दो घंटे के अंदर राइफल छीन कर भागे शख्स को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
सनकी शख्स ने पुलिस पर किया हमला
हालांकि, इस दौरान सनकी शख्स ने गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सनकी शख्स को गोली लग गई और वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. फिलहाल, पुलिस हिरासत में उसका इलाज कराया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की देर शाम आरोपी बिहटा स्थित दवा दुकान पहुंचा और अचानक होमगार्ड जवान पर हमला बोल दिया. आरोपी उससे उसकी रायफल छीन कर भाग गया. रायफल छीनने के दौरान आरोपी ने अपने देसी कट्टे से फायरिंग भी की, जो बाजार स्थित मिठाई दुकान के दुकानदार के सिर को छूती हुई, निकल गई. इस घटना में वो घायल हो गया, ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस दौरान अपराधी को कुछ लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जो भी उसके पास जाता, वो उसी की तरफ बंदूक तान दे रहा था. ऐसे में लोगों ने उसके पास जाने की हिम्मत नहीं की. इधर, बिहटा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सनकी शख्स होमगार्ड जवान से राइफल छीन कर भाग गया था. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. हालांकि, अपराधी को गोली कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: जमीनी विवाद में दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप JDU एमएलसी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे नेता प्रतिपक्ष