बिहार: चुनावी सभा में सीएम नीतीश पर प्याज फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी ने हाल ही में सम्पन्न बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर की चुनावी सकभ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर आलू-प्याज फेंका था.
मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान बीते 3 नवंबर को बिहार के मधुबनी जिलें में आयोजित एक चुनावी सभा में सीएम नीतीश कुमार पर प्याज फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले की हरलाखी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आरोपी हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव का निवासी 54 वर्षीय राजनंदन यादव बताया गया है. उक्त आरोपी ने हाल ही में सम्पन्न बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर की चुनावी सकभ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर आलू-प्याज फेंका था.
हालांकि, उस समय सीएम के निर्देश पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी बच गया था. मंच पर हुई यह घटना सूबे के साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. इस घटना के बाद सीएम ने मंच से आरोपी को छोड़ देने का निर्देश दिया था. उन्होंने इसे विपक्षी की साजिश से प्रेरित बताया था.
हलांकि, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुलिस ने सभा में बाधा उत्पन्न करने की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी थी और उसी के तहत ये गिरफ्तारी हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल इस गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर यह घटना आमलोगों के जुबान पर है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को किया एडजस्ट, डिप्टी सीएम के बदले मिली राज्य सभा की उम्मीदवारी