Man Arrested In Constable Recruitment Exam: मोतिहारी में रविवार 18 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई गिरफ्तार हुआ है, जो दूसरे की जगह पर एग्जाम दे रहा था. सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में मोतिहारी शहर के गोपाल साह उच्च विद्यालय में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मुन्ना भाई ने अपना नाम राकेश कुमार बताया है, जो बमबम झा की जगह गोपाल साह उच्च विद्यालय में परीक्षा दे रहा था.


व्यक्ति बमबम झा की जगह दे रहा था परीक्षा


गोपाल साह विद्यालय परीक्षा केंद्र से मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर नगर थाना ले जाया गया. जहां प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. वह व्यक्ति बमबम झा की जगह पर परीक्षा में शामिल हुआ था. गिरफ्तार व्यक्ति पटना के मसौढ़ी का रहने वाला है. वहीं पुलिस पूछताछ में जुटी है ताकि किसी गैंग के साथ सहभागिता का खुलासा हो सके. इससे पहले की दो परीक्षा में भी कई जिलों में लोग डिवाइस के साथ पकड़े गए थे, जिसकी जांच भी अभी चल रही है.


सिपाही भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई की गिरफ्तारी में मोतिहारी ट्रैफिक डीएसपी अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार मुन्ना भाई पटना के मसौढ़ी का रहने वाला है,जो सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी बमबम झा की जगह राकेश कुमार परीक्षा दे रहा था. मिली जानकारी के बाद के बाद परीक्षा केंद्र पर हस्ताक्षर एवं फोटो की मिलान किया गया तो नहीं मिला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आगे मामला में जांच चल रही है. किसी गैंग के साथ कनेक्शन पर विशेष ध्यान देते हुए जांच की जा रही है. 


ईओयू ने जारी किया है हेल्प लाइन नंबर


पूरे बिहार में इन दिनों सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है, जिसे लेकर ईओयू ने इस बार सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. कदाचार और गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना देने लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया किया गया है. दरअसल इससे पहले एक बार ये परीक्षा पेपर आउट होने के कारण रद्द हो चुकी है, जिसे अब दोबारा लिया जा रहा है. पुलिस भर्ती की आखिरी परीक्षा 28 अगस्त को होगी. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार के राज्यपाल ने नीतीश कुमार को दिया अजातशत्रु का खिताब, कहा- इनसे देश के बाकी मुख्यमंत्री सीख लें