बांका: प्रदेश के बांका जिले में हथियार के साथ डांस करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत भोलाडीह (भोक्ताडीह) गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरान कूल बनने के चक्कर में युवक हथियार लहरा कर नाचने लगा. हालांकि, उसके डांस का किसी ने वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव के दीपक यादव का पुत्र चुनचुन यादव बताया जा रहा है.


हवा में खूब लहरा रहा था पिस्टल


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात गांव के नेपाली यादव ने अपने पिता यीशु भोक्ता के श्राद्ध कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था. कार्यक्रम में डीजे पर बज रहे गीतों पर झूमते हुए गिरफ्तार युवक एक पिस्टल को हवा में लहरा रहा था, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है. वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


 






बिहार विधानसभा न जाकर नालंदा में 'कैंप' कर रहे CM नीतीश, क्या किसी बड़े सियासी धमाके की चल रही है प्लानिंग?


बता दें कि बीते दिनों बिहार के गोपालगंज जिले में वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक डीजे की धुन पर डांस करते नजर आ रहे थे. वहीं, वीडियो में ये भी दिख कि नाच रहे युवकों के हाथों में तमंचा है, जिसे वो खूब लहरा रहा हैं. वीडियो नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव में आयोजित एक शादी समारोह का बताया जा रहा था. 


यह भी पढ़ें -


Watch: रोहतास में महिला थाना के बाहर JDU नेता की पिटाई, इस बात से नाराज महिलाओं ने बरसाए चप्पल


Bihar News: जिंदा मिली 9 साल से लापता पत्नी, कर ली थी दूसरी शादी, हत्या के आरोप में सजा भी काट चुका था पति