कटिहार: बिहार के कटिहार में मंगलवार को भूमि विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरण्डा कजरा टोला में दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तलवार, लोहे की रॉड, लाठी समेत अन्य हथियार से हमला कर दिया.


आरोपी हथियार से लैश होकर मृतक की मौसी के घर पहुंचे और उसे घर से खींच कर पास के खेत में ले गए और बुरी तरीके से उसकी पिटाई कर दी. इस घटना में शख्स की घटनास्थल पर ही हो गई. इधर, मृतक का बीच बचाव करने गए मौसी समेत 4 लोगों की अपराधियों ने बुरी तरह पिटाई की, जिससे वे भी घायल हो गए हैं.


घटना के संबंध में मृतक समीम अख्तर के भाई मो. मिकाल ने बताया कि मृतक कल रात में 8:00 बजे अपनी दुकान बंद करके हरसूआ निवासी मौसी के घर गया था, जहां उसकी हत्या की गई है. उसने बताया कि जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है, उन्होंने 4 महीने पहले मृतक के मौसा का भी हाथ-पैर काटकर उनको विकलांग बना दिया है. उस समय मृतक ने मौसा के परिवार की काफी मदद की थी और तब से ही वो आरोपियों के निशाने पर था.


वहीं, मृतक की मौसी बीबी सकील ने बताया कि आरोपी का विवाद पूर्व से मेरे अन्य संबंधियों के साथ चल रहा था और समीम अपने संबंधी की मदद कर रहा था. इसलिए उसकी हत्या कर दी गई. जबकि, पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष में पूर्व से ही भूमि विवाद था और इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है. मामले में आपसी समझौता करने को लेकर बातचीत भी चल रही थी.


इसी दौरान बात बढ़ गई और दूसरे पक्ष के लोगों ने मिलकर समीम की हत्या कर दी है. कुल 11 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: राज्य में जमीनी विवाद को खत्म करने की सरकार की नई पहल, जाने सरकार की क्या है नई रणनीति

बिहार: अपराधियों ने RJD नेता को जान से मारने की दी धमकी, शिकायत करने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई