Man Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले में इक बार फिर भूमि को लेकर उठा विवाद जानलेवा हो गया. यहां जमीन की खातिर गुरुवार (22 अगस्त) को एक अधेड़ की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान जिले के अहियापुर इलाके के बिंदा लाल साह 65 वर्ष के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भेजा दिया है. पुलिस अब इस मामले में आगे की तफ्पीश में जुटी है.
सुबह सवेरे फेंकी हुई मिली लाश
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर कोल्हुआ पंचायत में आज सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष क्या है मामले में कहना?
पूरे मामले में अहियापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि एक अधेड़ के साथ मारपीट की गई थी. उसके बाद परिजनों ने उनको सदर अस्पताल भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना के संदर्भ में अभी तक जो सूचना मिली है कि चार वर्षों से मृतक और आरोपी के बीच में जमीनी विवाद चल रहा था, जिस कारण दूसरे पक्ष ने इनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
जमीन के कारण अक्सर होती हैं हत्याएं
आपको बता दें कि बिहार में हत्या और मारपीट के ज्यादातर मामले जमीन विवाद के कारण ही होते हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद ऐसे मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है. कई सालों तक जमीन विवाद से जुड़े मामले कोर्ट में लंबित रहते हैं, इस बीच जमीन के दावेदार अपनी जमीन को लेकर जान मारने तक पर उतारू हो जाते हैं. हालांकि कि इन्हीं सब मामलों को रेकने के लिए नीतीश सरकार ने अब जमीन का सर्वे कराने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेतिया जीएनएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड, छात्राओं ने अश्लीलता का लगाया था आरोप