Bihar Crime: जहानाबाद में रखवाली कर रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में घटना की आशंका
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक अपराधी भाग चुके थे. हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और वे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
जहानबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, गोलीबारी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम नए साल के पहले ही दिन अपराधियों ने जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के सुरही गांव में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के सुरही गांव से दक्षिण तालाब के समीप शनिवार की शाम के छह बजे हुई है. घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. हत्या के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण है. आक्रोशित लोग शव को उठने नहीं दे रहे थे. इधर, घटना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय और शकुरबाद थानाध्यक्ष राजकिशोर मौके पर कैम्प कर रहे थे.
मछली की निगरानी कर रहा था मृतक
मिली जानकारी अनुसार शकुरबाद थाने के रोसतमचक निवासी शंभु यादव मुरहारा के पूर्व मुखिया बखोरा पासवान के सुरही गांव स्थित तालाव में पाली गई मछली की निगरानी कर रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक से आए अपराधी ने दो गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही शंभु यादव की मौत हो गई. इधर, गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक अपराधी भाग चुके थे. हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और वे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
क्या कहते है एसपी
इधर, नए साल के पहले दिन ही हत्या की खबर जिला मुख्यालय पहुंचते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय घटनास्थल की ओर कूच कर गए. इस बाबत एसपी दीपक रंजन ने ABP न्यूज को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई है. पुलिस को जो इनपुट्स हाथ लगे हैं, उसमें मृतक का मुन्ना शर्मा नाम के एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था और वो हाल में ही जेल से छूटकर बाहर आया है. इस घटना को उसी द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. विशेष और विस्तृत जानकरी जांच की बाद ही सामने आ पाएगी. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को हरहाल में सबक सिखाया जाएगा और इस काम में पुलिस लग भी गई है.
यह भी पढ़ें -