गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मालमा जिले के बरौली थाना के रुपनछाप गांव का है, जहां युवक के होश उस वक्त उड़ गए जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी युवती नहीं, किन्नर है. पूरे रस्मो-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे दूल्हे को सुहागरात के दौरान जब पता चला कि उसकी दुल्हन किन्नर है, तो वो सदमे में चला गया. उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.


सामान के साथ बेटी ले गए परिजन


रात भर उसने इस बात को किसी तरह छिपाकर रखा, लेकिन सुबह होते वह अपने को रोक नहीं पाया और परिजनों को पत्नी के किन्नर होने की जानकारी दी. उसके बाद लड़की के पिता को इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के साथ ही लड़की के घर वाले हरवे-हथियार के साथ पहुंचे और अपनी बेटी व उसे मिले लाखों के जेवर, गिफ्ट समेत अन्य सारा सामान उठाकर चले गए. इस दौरान डर के कारण लड़का पक्ष के लोग कुछ बोल तक नहीं पाए.


हालांकि, बाद में जब उन्होंने मामले में पंचायती की कोशिश की, तो उन्हें हत्या कर देने की धमकी दी गई. अंत में शुक्रवार को पीड़ित युवक ने सीजेएम चंद्रमणि कुमार की कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर इंसाफ की अपील की है. बता दें कि बरौली थाना के रुपनछाप गांव के रहने वाले अरुणेश कुमार की शादी सिधवलिया के एक गांव में रानी (सामाजिक कारणों से दोनों का नाम बदला हुआ) से हुई थी.


सच्चाई सामने आते ही टूटा दिल


पूरे रस्मो-रिवाज के साथ तिलक समारोह आयोजित किया गया था. फिर बारात गयी, अग्नि के सात फेरे लेकर दोनों ने पूरा जीवन-साथ निभाने की कसमें खाई. लेकिन जब दुल्हन को लेकर बारात लौटी और सुहागरात के दौरान उसके किन्नर होने का खुलासा हुआ तो दूल्हा व उसके परिजनों के सपनों पर पानी फिर गया. इस मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाकर मुकदमा दायर किया गया है.


यह भी पढ़ें -


Nalanda News: 'पैसे नहीं दिए तो 50 लाठी मारेंगे', घूसखोर जमादार का Audio Viral, शराब मामले में 'सेटिंग' के लिए मांगे रुपये


In Pics: RJD की इफ्तार पार्टी में जुटा बिहार का सियासी कुनबा, सीएम नीतीश सहित ये नेता हुए शामिल