गया: बिहार के गया जिले में जीविका दीदी के नाम पर अश्लील व फेक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने वाले युवक को बुधवार को महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले में जीविका दीदी के फोटो के साथ अश्लील व्हाट्सअप ग्रुप के संचालन की जानकारी मिलने के बाद जीविका दीदी ने बीते 25 जनवरी, 2022 को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
जीविका दीदी से अनजान है युवक
इस संबंध में जीविका दीदी ने बताया कि उनके फोटो का प्रयोग कर अश्लील व्हाट्सअप ग्रुप चलाने के कारण पूरे क्षेत्र में उनकी बदनामी हुई है. दरअसल, सूरज सिंह नामक शख्स द्वारा अश्लील ग्रुप में कई जीविका दीदी को जोड़ दिया गया था, जिसके बाद किसी दूसरे को ग्रुप का एडमिन बनाते हुए वो ग्रुप से निकल गया था. गिरफ्तार युवक जीविका दीदी से अनजान है.
Bihar News: लाश तक को नहीं बख्श रहे चोर! सुपौल में कब्रिस्तान रखवाली के लिए तैनात किए गए चौकीदार
मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने किसी तरह व्हाट्सएप ग्रुप से जीविका दीदी की फोटो निकाल कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसका नाम 'आई लव यू' रखा था. इस ग्रुप में वो फोटो के साथ अश्लील वीडियो को शेयर किया करता था.
पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना कुमारी ने बताया कि 25 जनवरी को चार जीविका दीदी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी. इसी क्रम में बुधवार को आरोपी युवक सूरज सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें -