बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लिकित्ता गांव में मंगलवार देर शाम तांत्रिक होने का आरोप लगाकर दबंगों ने एक अधेड़ की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी 50 साल के राजेन्द्र मांझी उर्फ हिरन मांझी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि वे अपने पति के साथ बल्लिकित्ता बहियार में कुछ काम कर रही थी.
इसी दौरान उसके पड़ोसी विजय मांझी, मुसो मांझी, बिहारी मांझी समेत अन्य लोग आए गाली-गलौज करने लगे. जब तक वो कुछ समझ पाती उन्होंने कुदाल से मृतक के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके शोर मचाने पर ग्रामीण आए, लेकिन तब तक पति की मौत हो गई थी.
पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी
वहीं, मृतक के बेटे रिकेश कुमार ने बताया कि पांच महीने से उनके परिजन जबरन उसके पिता पर तांत्रिक का आरोप लगाकर उन्हें तंग कर रहे थे. कई बार गांव में पंचायती भी हुई. इस मामले में अमरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग भी की गई थी. आरोपियों द्वारा बांड भी बनवाया गया था. लेकिन आरोपी आये दिन मृतक को जान मारने की धमकी दे रहे थे और अंत में हत्या कर भी दी.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं, घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्या में शामिल विजय मांझी, मुसो मांझी और बिहारी मांझी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट- खगेंद्र शर्मा)
यह भी पढ़ें -
दारोगा की हत्या पर नीतीश के मंत्री का अटपटा बयान, कहा- अमेरिका के पार्लियामेंट पर भी हमला होता है
दारोगा की हत्या पर तेजस्वी बोले- पुलिस का एनकाउंटर कर रहे CM नीतीश तक पहुंच रखने वाले शराब माफिया