Man Killed In Sheikhpura: शेखपुरा के सिरारी थाना के महसार गांव में गुरुवार की रात पटाखा जलाने के विवाद में जमकर रोड़ेबाजी हुई और एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. शुक्रवार की सुबह गांव का पंचायत भवन पुलिस केंद्र के रूप में तब्दील हो गया. गांव में पुलिस के जवान तैनात हैं, लेकिन दीपावली की रात हुई घटना पर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है. मृतक शिव शंकर महतो के घर में महिलाएं दहाड़ें मारकर रो रही थीं. मोहल्ले की दूसरी महिलाएं उन्हें ढांडस बंधाने में लगीं थी.
पटाखे जलाने को लेकर दो समुदाय में विवाद
एक स्थानीय युवक ने बताया कि दीपावली की शाम बच्चे पंचायत भवन के प्रांगण में पटाखे जला रहे थे, इसी में यादव समुदाय का एक किशोर ओपेन जिम का कुछ हिस्सा खोल रहा था. दूरे समाज का एक किशोर इसका वीडियो बना रहा था. इसी को लेकर विवाद हुआ कि वीडियो क्यों बनाते हो. विवाद बढ़ा तो गांव के दो जाति एक-दूसरे के खिलाफ गोलबंद हो गए.
चश्मदीद के मुताबिक इसी भीड़ में किसी ने जलता हुए एक पटाखा फेंक दिया, जिसके बाद एक पक्ष के रिटायर्ड फौजी ने गोली चला दी और गोली लगने से दूसरे पक्ष के शिव शंकर महतो और किरण देवी बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां शिव शंकर की मौत हो गई.
मामले में क्या है स्थानीय लोगों का कहना?
वहीं घर के बाहर कुछ युवक और बुजुर्ग महिलाएं जमा थीं. इसी भीड़ में एक युवक कहता है कि इस हत्या का केस करने से क्या मिलेगा? इसका बदला लिया जाएगा. बुजुर्ग महिला ने कहा शंकर के तीन छोटे बच्चों को अब कौन देखेगा. सरकार कुछ करतय? बुजुर्ग महिला ने कहा विवाद का कोई कारण ही नहीं था. अजय यादव ने अपनी बोसगिरी दिखाने के लिए अपने लाइसेंसी बंदूक से दो गोली चला दी, जिसमें एक गोली शिव शंकर के पेट के पास और दूसरी गोली किरण देवी को लगी.
एक महिला ने बताया कि पंचायत भवन के पास 2022 के फरवरी में मुख्यमंत्री के आगमन पर जो ओपेन जिम बना था, वही विवाद की जड़ है, जहां पर ओपेन जिम बना है वहां पर यादव जाति के लोगों की आबादी है और उनके बच्चे दूसरे टोले के बच्चों को उसमें खेलने नहीं देते हैं, जिससे विवाद बढ़ गया.
इनपुट- धर्मेंद्र कुमार
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'NDA सरकार में वर्दी वाले भी सुरक्षित नहीं', सरकार पर बरसी RJD तो JDU ने कहा- बेटियों के सम्मान...