पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में गुरुवार को अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना खजांची थाना क्षेत्र की है, जहां घने कोहरे के बीच अपराधियों ने थाना से महज कुछ दूरी पर बाइक सवार शख्स को गोलियों से भून डाला. मिली जानकारी अनुसार बाइक से जा रहे एक युवक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबाjr की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नीरज झा के रूप में की गई है. जो खजांची थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म का रहने वाला था.


पहले से पीछा कर रहे थे अपराधी


प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक रंगभूमी मैदान की तरफ से बाइक लेकर आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक पर सवार दो लोगों ने पीछे से पहली गोली मारी, जो युवक के पीठ में लगी. गोली लगने के बाद वो सड़क पर गिरा तो अपराधियों ने दूसरी गोली उसके सिर में मारी और फिर फरार हो गए. मृतक की बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो बना हुआ था, जिससे परिवार के सदस्य पुलिस में होने की संभावना जताई जा रही है.


Corona in Bihar: कोरोना संकट के बीच मांझी की बड़ी मांग, कहा- CM नीतीश डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए करें ये काम


इधर, घटना की सूचना मिलते ही चार थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज भी मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. हालांकि, अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. इधर, परिजनों ने इस पूरे मामले में मंत्री लेसी सिंह पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: बदलने वाली है बिहार की राजनीतिक बिसात! नीतीश के समर्थन में RJD, कहा- आप फैसला लीजिए, हम साथ हैं


Bhojpuri Film: बेटियों को सशक्त बनाने के लिए मजदूर पिता के संघर्ष की कहानी है ‘बाबुल’, पहली बार दिखेगी देव और नीलम की जोड़