Farmers Protest: बिहार से टिकरी बॉर्डर पहुंचा 60 साल का किसान, 11 दिन में चलाई 1000 KM साइकिल
मांझी ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, मुझे अपने गृह जिले सिवान से यहां पहुंचने में 11 दिन लग गए.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बीते कई दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग किसानों के समर्थन में वहां जुट रहे हैं. ऐसे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
बिहार के सिवान में रहने वाले 60 साल के सत्यदेव मांझी 11 दिनों में लगभग 1,000 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा करने के बाद गुरुवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर टिकरी पहुंचे. सत्यदेव मांझी बिहार से दिल्ली तक साइकिल चलाकर किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आए हैं.
Delhi: A 60-year-old man reaches Tikri at Delhi-Haryana border from Bihar on a bicycle to participate in farmers' protest. "It took me 11 days to reach here from Siwan, my home district. I urge the government to take back the three farm laws," says Satyadev Manjhi. pic.twitter.com/SuWbUeYC9p
— ANI (@ANI) December 17, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, मांझी ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मुझे अपने गृह जिले सिवान से यहां पहुंचने में 11 दिन लग गए. मैं सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का आग्रह करता हूं. मैं तब तक यहां रहूंगा जब तक आंदोलन खत्म नहीं होता.''
बता दें कि देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. पिछले 23 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार किसानों के आगे झुकने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं किसान भी पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कई किसानों की जान भी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: आरजेडी अध्यक्ष के फैन अनोखे दान को तैयार, जानें- कैसे करना चाहते हैं लालू की सेवा?