नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बीते कई दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग किसानों के समर्थन में वहां जुट रहे हैं. ऐसे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.


बिहार के सिवान में रहने वाले 60 साल के सत्यदेव मांझी 11 दिनों में लगभग 1,000 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा करने के बाद गुरुवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर टिकरी पहुंचे. सत्यदेव मांझी बिहार से दिल्ली तक साइकिल चलाकर किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आए हैं.






न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, मांझी ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मुझे अपने गृह जिले सिवान से यहां पहुंचने में 11 दिन लग गए. मैं सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का आग्रह करता हूं. मैं तब तक यहां रहूंगा जब तक आंदोलन खत्म नहीं होता.''


बता दें कि देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. पिछले 23 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार किसानों के आगे झुकने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं किसान भी पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कई किसानों की जान भी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें-


बिहार: आरजेडी अध्यक्ष के फैन अनोखे दान को तैयार, जानें- कैसे करना चाहते हैं लालू की सेवा?