'मरने से डर नहीं लगता...' पूछ कर मनचले ने बीच सड़क पर लड़की को मार दी गोली, इस बात से था नाराज
पीड़िता के साथ घर लौट रही छात्रा ने बताया कि मुकेश बीते दो सालों से छात्रा को परेशान किया कर रहा था. वो लगातार उसके घर के मोबाइल पर फोन कर उसे परेशान करता था. हालांकि, छात्रा उससे बात नहीं करती थी.
!['मरने से डर नहीं लगता...' पूछ कर मनचले ने बीच सड़क पर लड़की को मार दी गोली, इस बात से था नाराज Bihar: Man shot a girl returning from tuition on the middle of the road supaul, was angry about this ann 'मरने से डर नहीं लगता...' पूछ कर मनचले ने बीच सड़क पर लड़की को मार दी गोली, इस बात से था नाराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/1ec4430fe87788c5d1ebe97b672f3d81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के कटैयामाहे का है, जहां लड़की की ना से नाराज युवक ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर घेर कर उसे गोली मार दी. फिर मौके से फरार हो गया. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को इलाज के लिए प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
कॉलेज से लौट रही थी पीड़िता
बता दें कि पीड़िता शुक्रवार की दोपहर कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रही थी. इसी दौरान मुकेश कुमार नाम के लड़के ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया. लड़की के साथ उसकी चार दोस्त भी थीं. लेकिन बेखौफ मनचले में लड़की पर दो गोली चला दी, जिसमें से एक गोली उसके पीठ में लग गई. गोली लगने के बाद छात्रा सड़क पर गिर गई. ऐसे में साथ रही छात्राओं ने लड़की के परिजनों को घटना की सूचना दी.
बीते दो सालों से परेशान कर रहा था शख्स
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़िता को शहर के एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया. पीड़िता के साथ घर लौट रही छात्रा ने बताया कि मुकेश बीते दो सालों से छात्रा को परेशान किया कर रहा था. वो लगातार उसके घर के मोबाइल पर फोन कर उसे परेशान करता था. हालांकि, छात्रा उससे बात नहीं करती थी. इसी बात से नाराज होकर उसने उसे रास्ते में घेर कर गोली मार दी है.
वहीं, पीड़िता ने बताया कि आरोपी बीते दो सालों से उसे परेशान कर रहा था. इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी थी. इसी क्रम में शुक्रवार को मुकेश ने कॉलेज से लौटने के वक्त रास्ते में उसे घेर कर पूछा कि मरने से डर नहीं लगता क्या और ये ही कह कर उसने गोली मार दी.
नाराज लोगों ने जमकर काटा बवाल
इधर, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीपरा-सुपौल पथ को कटैयामाहे के पास जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया. लोगों की मांग थी कि पुलिस जल्द अपराधी को गिरफ्तार करे. वहीं, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश का कहना है कि फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)