पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, शव को नदी के किनारे नाले में छोड़कर फरार हो गए. घटना जिले के अवस्थी घाट की है, जहां विकास नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इधर, गुरुवार को घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. हत्या से आक्रोशित परिजन शव के साथ सड़क पर उतर आए और अगजनी कर दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
हंगामा कर रहे परिजनों की मांग है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. परिजनों की मानें तो बीते कुछ दिनों से कुछ लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार को वे विकास को बुला कर अपने ले गए थे. लेकिन रात होने के बाद भी वो वापस नहीं लौटा. ऐसे में परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में पता चला कि अवस्थी घाट गंगा किनारे विकास का शव नाले में पड़ा है और उसके सिर में गोली लगी है. ऐसे में वे मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दानापुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क जाम को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि विकास नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. इस मामले में परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि कितनी गोलियां मारी गईं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
Land Survey in Bihar: बिहार के इन 18 जिलों में हो रहा जमीन का सर्वे, मुख्यालय के 2 अफसर करेंगे मॉनिटरिंग, देखें अपडेट
Patna News: पटना हाईकोर्ट का स्वत: संज्ञान, समाज कल्याण विभाग से मांगी रिमांड होम यौन शोषण मामले की पूरी रिपोर्ट