हाजीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाने के बाद नई सरकार की गठन के लिए कवायद तेज हो गई है. ऐसे में एनडीए नेता मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री से लेकर कौन-कौन से विधायक मंत्री होंगे इस विषय पर मंथन कर रहे हैं. इसी बीच बिहार के हाजीपुर से विधायक को मंत्री बनाने के नाम पर फर्जीवाड़े के एक बड़े खेल का खुलासा हुआ है.
मिली जानकारी अनुसार एक शख्स खुद को पीएमओ का आदमी बताकर हाजीपुर के नवनिर्वाचित बीजेपी एमएलए अवधेश सिंह को कॉल कर 25 करोड़ रुपयों के बदले बिहार सरकार में मंत्री बनाने का ऑफर दे रहा था, जिसे शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि विधायक से फर्जीवाड़ा करने पहुंचा पटना निवासी शख्स ने खुद को एक नामी ऐड एजेंसी का कर्ताधर्ता बताकर बीजेपी विधायक को फोन किया और पीएमओ की मदद से मंत्री बनवाने का ऑफर दिया. विधायक जी ने उस शख्स को कार्यालय बुलाया. विधायक और शख्स के बीच दिल्ली चलने और पीएमओ की दखल से 25 करोड़ में मंत्री बनवाने की बात शुरू हुई.
इसी दौरान विधायक जी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान पटना के सुल्तानगंज के हारून राशिद के रूप में हुई है. विधायक के चुनाव प्रभारी राजेश कुमार राजू ने इस मामले की पूरी जानकारी दी है. वहीं घटना के संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पीएमओ के नाम पर विधायक के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-
NDA की बैठक से पहले आज 11 बजे JDU विधायक दल की होगी बैठक, नीतीश कुमार को चुना जाएगा नेता
बिहार: नीतीश कुमार आज चुने जाएंगे एनडीए के नेता, बीजेपी विधायक दल की भी होगी बैठक