बिहार: एटीएम बदलकर ठगी कर रहा था शख्स, लोगों ने जमकर की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा
अजीत ने बताया कि जब वो एटीएम से पैसे निकालने गया, तो आरोपी उसके पीछे खड़ा था. उसे पैसे निकालने में परेशानी हो रही थी, ऐसे में जालसाज उसकी मदद के लिए आगे आया. उसकी मानें तो जालसाज ने इसी दौरान कार्ड बदल दिया.
![बिहार: एटीएम बदलकर ठगी कर रहा था शख्स, लोगों ने जमकर की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा Bihar: man was cheating by changing ATM, people beat him fiercely, then handed over to police ann बिहार: एटीएम बदलकर ठगी कर रहा था शख्स, लोगों ने जमकर की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/6e967ae8d765148c7ae8b14c7469df41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार में इन दिनों साइबर फ्रॉड नए-नए तरीकों का ईजाद कर आम इंसान की मेहनत की कमाई को चुराने में लगे हुए हैं. ऐसे ही एटीएम से जालसाजी करने वाले एक युवक को गुरुवार को लोगों ने पकड़ लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई की. फिर बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूरा मामला आरा जिला के नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले का है.
पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी अनुसार एटीएम से पैसे निकालने गए ग्राहक का एटीएम चेंज कर अवैध निकासी करते हुए युवक को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया गया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई हुई. पिटाई में वह जख्मी हो गया. इधर, मारपीट की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जालसाज को गिरफ्तार कर लिया.
जालसाज की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ एटीएम में की गई है. उसके खिलाफ धरहरा निवासी अजीत कुमार में नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अजीत ने बताया कि जब वो एटीएम से पैसे निकालने गया, तो आरोपी उसके पीछे खड़ा था. उसे पैसे निकालने में परेशानी हो रही थी, ऐसे में जालसाज उसकी मदद के लिए आगे आया.
मदद करने के नाम पर बदल ली कार्ड
अजीत की मानें तो जालसाज ने इसी दौरान कार्ड बदल दिया. ऐसे में जब अजीत ने पैसे निकालने की कोशिश की पिन कोड गलत बताने लगा. फिलहाल, नगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी अनुसार आरोपी पर भोजपुर सहित अन्य जगहों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना की तीसरी लहर से पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को किया आगाह, कहा- जल्द करें यह काम
बिहार: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था जिला परिषद सदस्य का बेटा, ईओयू की टीम ने दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)