आरा: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) को सोमवार को हेलिकॉप्टर से आरा पहुंचना महंगा पड़ गया. भोजपुर जिला के आरा स्थित रमना मैदान स्टेडियम मंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड तैयार किया गया था. इस वजह से हॉकी खिलाड़ियों का फाइनल मैच बाधित हो गया. ऐसे में नाराज खिलाड़ियों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का विरोध करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को काफी विरोध का सामना करना पड़ा.
नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे
बता दें कि मंगल पांडेय हेलीकॉप्टर द्वारा आरा-बक्सर से एनडीए के एमएलसी उम्मीदवार के नामांकन में आरा पहुंचे थे. इसी दौरान कई खिलाड़ी पहुंच गए और मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. नामांकन का कार्यक्रम शहर के रमना मैदान में रखा गया था. रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हॉकी का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट चल रहा है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री का हेलीकॉप्टर उतारने के लिए स्टेडियम के बीचों-बीच हेलीपैड का निर्माण कर दिया गया.
हेलीकॉप्टर लैंड करते ही किया हंगामा
इस वजह से हॉकी का फाइनल मैच बाधित हो गया. मैच बाधित होने से नाराज खिलाड़ियों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की. स्वास्थ्य मंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करते ही, खिलाड़ियों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके के बाद स्वास्थ्य मंत्री को स्टेडियम के बाहर निकाला गया.
बता दें कि राधाचरण साह नामांकन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संतोष मांझी, दानिश रिजवान, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ,पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव समेत कई एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें -