आरा: देश में लागू नए कृषि कानून पर जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा ने किसान चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत किसानों और आम जनता को कृषि कानून के फायदे बताए जा रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुर जिले में आरा विधानसभा में भी कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के तौर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने हिस्सा लिया.


उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है और शून्य से शिखर पर पहुंची भाजपा अब लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर विजय की तरफ बढ़ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस अब खालिस्तान की मांग करने वाले भिंडरवाला और टुकड़े टुकड़े गैंग को साथ लेकर किसानों के आंदोलन के नाम पर देश को अस्थिर करने के प्रयासों में जुट गई है.


मंगल पांडेय ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में राजग की सरकार बिहार में 19 नहीं, बल्कि 20 लाख युवाओं को रोजगार देगी. युवाओं को रोजगार के लिए सरकार सस्ते दर पर पांच लाख रुपये की ऋण देगी. सभी को कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा. बता दें कि मंगल पाण्डेय रविवार को जिले के कतीरा स्थित पुराने होमगार्ड कार्यालय में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.


उन्होंने नए कृषि कानून की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे किसानों की आय दोगुनी होगी. विरोधी दल सरकार के किसानों के हित में लाई गई नीति से डरे हुए हैं. किसान देश के अंदर हैं और आंदोलन सीमा के पास किया जा रहा है. पंजाब में कुछ लोग जरनैल सिंह भिडरांवाले की तस्वीर लेकर आंदोलन चला रहे हैं. वे लोग आंदोलन द्वारा प्रधानमंत्री को धमकी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें -



डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के सम्मान समारोह में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, जानें- क्या है पूरा मामला?

Bihar Weather Update: राज्य में कोहरे का कहर, फिलहाल ठंड और शीतलहर से राहत नहीं