Bihar Judicial Service: सिवान में क्लर्क का बेटा बना जज, पहले ही प्रयास में BPSC परीक्षा में लाया 17th रैंक
BPSC Result: मनीष कुमार ने पटना के चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने बीपीएससी की ये परीक्षा प्रथम प्रयास में ही निकाल ली.
Manish Kumar Of Siwan Became Civil Judge: सिवान के एक बेटे ने बीपीएससी की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है. सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड निवासी हृदया नंद यादव के पुत्र मनीष कुमार (Manish Kumar Of Siwan) प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की परीक्षा में 17 वां स्थान लाकर जज बन गए हैं. इसको लेकर मनीष कुमार के घर और गांव में खुशी का माहौल है. मनीष के पिता हृदया नंद यादव सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जबकि माता नमना देवी सिवान सदर ब्लॉक में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं.
2020 में पूरी की लॉ की पढ़ाई
मनीष कुमार ने 2020 में लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी. लॉ की पढ़ाई के बाद मनीष दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ कैंपस सेंटर में छात्रों को पढ़ाते हुए बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी की और प्रथम प्रयास में ही सिविल जज की परीक्षा में पास हो गए. मनीष कुमार के बड़े भाई भागलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं तो बड़ी बहन राधा रानी बीपीएससी शिक्षक के पद पर आंदर प्रखंड में कार्यरत हैं.
मनीष कुमार ने बताया कि पचरुखी के भवानी मोड़ स्थित डेफोडिल्स किंडर गार्डन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की, उसके बाद पटना के चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बताया बड़े भैया सब इंस्पेक्टर अभय कुमार और माता पिता का लगातार मोटिवेशन और आशीर्वाद काम आया. वहीं मनीष कुमार के पिता हृदया नंद यादव ने बताया कि वो प्राइवेट शिक्षक रहे हैं. घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाते थे. आज उनके सभी बच्चे पढ़कर अच्छे पदों पर हैं, उनके लिए ये सम्मान की बात है.
कुल 470 अभ्यर्थी पास हुए थे
बता दें कि कल 28 नवंबर को 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू में 153 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इसमें टॉप 10 में 9 और टॉप 20 में 16 महिलाएं टॉपर हैं. इसमें सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति सिविल जज के पदों पर की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Pacs Election 2024: नवादा में पैक्स चुनाव के दौरान भारी बवाल, हिरासत में LJPR के जिलाध्यक्ष