NDA Meeting In Patna: बिहार की राजधानी पटना में सीएम आवास पर आयोजित एनडीए की बैठक खत्म हो चुकी है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चली करीब ढाई घंटे की बैठक में कई ऐजंडों पर चर्चा हुई. इस दौरान सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि "दो बार आरजेडी के साथ जा कर मैनें गलती की, लेकिन अब नहीं मैं बीजेपी के साथ ही रहूंगा". नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के नेताओं की ओर इशारा कर कहा कि इन्हीं लोगों के कारण मैं दो बार गया था अब नहीं जाऊंगा. इस बयान के जरिए नीतीश कुमार एनडीए नेताओं को बड़ा संदेश देना चाहते हैं, ताकि सभी लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ें.  इस बार वह एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.


इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा


इसके बाद बैठक में जिन अहम मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें 18 साल के ऊपर के वोटर्स को बिहार और सरकार की आज की नीतियों के बारे में बताना है, उन्हें अवगत कराना है कि सरकार क्या कुछ कर रही है. एनडीए  2005 के पहले का बिहार और आज के बिहार का अंतर बताएगी. सरकार के लोग पूरे प्रदेश में इसका प्रचार करेगें. 'नीतीश हैं तो ही सुरक्षित हैं', इस मेसेज के जरिए मुस्लिम समुदाय को साधने की कोशिश की जाएगी. केंद्र सरकार से मिली विशेष सहायता पर भी चर्चा हुई. 2025 के चुनाव में बिहार विधानसभा में 225 सीटें एनडीए की कैसे सुनिश्चित हो इसका लक्ष्य भी तय किया गया. 


2025 का चुनाव मिल कर लड़ेगा एनडीए


नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि आप लोग आपसी तालमेल बना कर रखें. सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं, उसे जनता तक पहुंचाएं. समय-समय पर बैठक करते रहे. हर स्तर पर एनडीए की मीटिंग होती रहनी चाहिए. प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक एकजुट रहना है. सीएम ने कहा कि जिला स्तर पर समन्वय समिति भी गठित की जाएगी. 2025 का चुनाव एनडीए मिल कर लड़ेगा. इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम शामिल हुए. इसके अलावा एनडीए के तमाम घट दलों के बड़े नेता इस बैठक में शामिल रहे, केवल आरएलजेपी को इस बैठक में नहीं बुलाया गया था. 


ये भी पढ़ें: Bihar News: अंदर चल रही थी NDA की बैठक, सीएम हाउस के बाहर फूंका जा रहा था मुख्यमंत्री का पुतला, माजरा क्या है?