Patna Portest: रो-रोकर बोला BPSC अभ्यर्थी- पुलिस ने बहुत मारा, कई छात्र हुए हैं जख्मी
BPSC Aspirants: पटना में छात्रों का कहना है कि उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया, जिसमें कई छात्रों को काफी चोटें आईं हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन भी छोड़ा गया.
BPSC Aspirants Injured: पटना में रविवार को गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थी ने धरना प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी. पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर की अगुवाई में सीएम हाउस जाने लगे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने की कोशिश की. छात्रों ने आम गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया और रास्ता जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया.
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर छोड़ा गया वाटर कैनन
इस दौरान छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया, जिसमें कई छात्रों को काफी चोटें आईं हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन भी छोड़ा गया. एक छात्र ने रो-रोकर बताया कि उसका हाथ टूट गया है. ये पुलिस अधिकारी जो, यही परीक्षा पास करके आते हैं और अभ्यर्थियों पर ही लाठी चलाते हैं. हमने नहीं सोचा था ऐसा किया जाएगा. अभ्यर्थियों ने कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि प्रशासन ऐसा कुछ करेगा." एक अभ्यर्थी ने कहा, पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं.
VIDEO | Patna: "We never expected the administration to do something like this..." says an aspirant as police use water cannons to disperse students marching towards the CM's residence. #BPSC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/H3O3o65tNh
आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया
बता दें कि पुलिस लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया. हालांकि अब माहौल शांत है और सरकार के प्रशासनिक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है. छात्रों की पांच सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी ताकि उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके. इसके बाद ही छात्र आगे फैसला लेंगे.
ये भी पढ़ेंः 'सरकार BPSC अभ्यर्थियों से बातचीत के लिए तैयार', बोले प्रशांत किशोर- अगर नहीं हुआ समाधान तो...