School Slider Broken In Bagaha: बगहा प्रखंड के तिरुपति चीनी मिल स्थित मध्य विद्यालय नरईपुर में गुरुवार (29 अगस्त) को एक जर्जर स्लाइडर टूट कर गिर गया. जिसके मलबे में दबकर छह बच्चे जख्मी हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर है, जिसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दरअसल राजकीय मध्य विद्यालय नरईपुर में सालों से जर्जर हालत में पड़े स्लाइडर पर टिफिन के समय बच्चे खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.


तकरीब छह छात्र हादसे में जख़्मी


जानकारी के मुताबिक तकरीबन छह छात्र जख़्मी हो गए हैं, कइयों के माथे पर गंभीर चोट आईं है तो कुछ छात्रों के हाथ पैर पर गहरे जख़्म दिख रहे हैं. घटना के बाद आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक छात्र करण कुमार दास को गंभीर चोट आई है, जसकी स्थिति बेहद नाजुक है. लिहाजा उसे अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ ए के तिवारी ने बेहतर इलाज के लिए GMCH बेतिया रेफर कर दिया है. इसकी पुष्टि अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने की है. डॉक्टर के मुताबिक अन्य बच्चे खतरे से बाहर हैं, जिनका इलाज फिलहाल अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. 


बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग


घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच बच्चों के परिजनों मे नाराजगी भी देखी गई. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष बीएन तिवारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जानने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के वरिय अधिकारीयों से कार्रवाई की मांग की. साथ ही जर्जर भवन और खेल सामग्री रेलिंग के नव निर्माण की मांग की है. इसके साथ हीं अन्य विद्यालयों में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर डीएम दिनेश राय से पहल करने का भरोसा दिलाया गया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: नवादा में डायरिया का कहर, 30-40 लोग बीमार, अस्पताल में कम पड़ गए बेड