Bihar News: अररिया में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आकर 12 लोग झुलसे, कई घरों में बिजली के सामान भी फुंके
High Voltage Electric Wire: घायलों को सदर अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अररिया विधायक आबिदुर्रहमान सदर अस्पताल पहुंचे और घयलों का हालचाल पूछा.
Many People Burnt In Araria: अररिया जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर हरियाबारा वार्ड संख्या दस में रविवार को हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आकर एक दर्जन लोग झुलस गए. वहीं घरों में लगे लाखों का उपकरण स्वाहा हो गया. विधुत करेंट से झुलसे सभी घायलों का उपचार सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है. इस हादसा में विभागीय कर्मियों की लापरवाही भी खुल कर सामने आ रही है.
440 वोल्ट के तार से आया करेंट
बताया जाता है कि अस्थायी रूप से हटाए गए हाई वोल्टेज एक लाख 32 हजार केवी से गुजरने वाली तार कटहल के पेड़ में टकराया, जिससे करेंट फैलने लगा और 440 वोल्ट के तार में सट गया. इससे गांव में आफरा-तफरी मच गई. घटना में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव के एक सौ से अधिक घरों के बिजली तार में अचानक हाई वोल्ट के विधुत धारा प्रभावित होने लगा. इससे घरों में लगा पंखा, टीवी, सहित अन्य कीमती उपरकण नष्ट हो गए.
घायलों को सदर अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में वसीम, नाजरा, शम्मी , सुहाना, पिंकी, शबाना, गोलकी, अय्याज, नरीदा, आरीश आदि शामिल हैं. इसमें छह महिला, दो पुरुष, दो बच्चे हैं. वहीं दूसरी तरफ शोएब, रहमान, रहीम, नसीम, अब्दुल, हसनैन, सम्मी, बशीर, नईम सहित सौ से अधिक घरों के बिजली के उपकरण जल गए. ग्रामीणों ने बताया कि अररिया गलगालिया निर्माणाधीन रेल लाइन के रहमतगंज रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे एक लाख 32 हजार केवी के तार को बीती रात अस्थायी तौर पर हटाया गया था.
एक लाख 32 हजार केवी का तार रेलवे लाइन को क्रॉस किया हुआ था. रेलवे लाइन से डायवर्ट करने के लिए अस्थायी तौर पर छोटे छोटे खंभों में लगाकर तीन-तीन तार को खींचा गया था. खींचा गया तार हरियाबारा वार्ड संख्या दस में बस्ती से होकर ही गुजरे तार के झूलने के कारण एक लाख 32 हजार केवी का तार 440 केवी के तार में सट गया. लोगों ने बताया कि कटहल की टहनी के छूने के कारण कटहल के पेड़ में पहले करेंट आया और फिर जमीन सहित अगल बगल के घरों में करेंट फैल गया, जिसकी जद में दर्जनों लोग आ गए.
विधायक ने की कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलने पर अररिया विधायक आबिदुर्रहमान सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों की सुध ली. उन्होंने चिकित्सकों को समुचित चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. विधायक ने डीएम अनिल कुमार और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी बात कर घटना की जांच कराने की बात कही. जांच के बाद दोषी कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: नालंदा में करेंट लगने से दो दोस्त की दर्दनाक मौत, खेत में गिरा था बिजली चोरी का तार