Bihar Flood: अररिया में बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत, DM ने की चार की पुष्टी
Araria Many People Died: जिले में एक ही दिन बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत से हाहाकार मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Araria News: बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. इस बीच सोमवार (30 सितंबर) को अररिया जिला के अलग-अलग हिस्सों से बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों के मौत की खबर है, जिसमें सदर प्रखंड के मदनपुर में दो, जोकीहाट प्रखंड में दो और भरगामा प्रखंड में तीन लोगों की मौत हुई है. जिले में एक ही दिन बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों के मौत से हाहाकार मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अररिया के डीएम अनिल कुमार ने बाढ़ के पानी में डूबने से सिर्फ चार लोगों के मौत की पुष्टी की है.
घटना के बाद नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम
जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के मदनपुर थाना क्षेत्र के छपरा पुल के पास बाढ़ के पानी में स्नान करने के क्रम में एक युवक के डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में एक दूसरा युवक भी गहरे खाई चला गया. जिससे दोनों युवक की मौत हो गई. हादसा सोमवार संध्या चार बजे की है. एसडीआरएफ को सूचना दिए जाने के बावजूद एसडीआरएफ के नहीं आने पर स्थानीय ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला.
शव को बाहर निकलने के बाद मौके पर पहुंची मदनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजवाया. मृतकों में मदनपुर पूर्वी पंचायत के गम्हरिया निवासी जयलाल सिंह के पुत्र अनुज कुमार और दूसरा मदनपुर बाजार निवासी मो.फुरकान के पुत्र मो.इरशाद है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों के अनुसार, बताया कि कुछ बच्चे बाढ़ के पानी में खेल रहे थे और इसी क्रम में अनुज कुमार डूबने लगा. जिसे देख मो.इरशाद उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया. फलस्वरूप दोनों गहरे पानी में डूब गए.
वहीं दूसरा मामला जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र का है, जहां बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. जोकीहाट के डूबा पंचायत अंतर्गत तारण टोला वार्ड नंबर 8 में एक बच्ची कल्वर्ट से गिर गई. फलस्वरूप डूबने से बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की शिनाख्त मो नूरुद्दीन आलम के 5 वर्षीय पुत्री बीबी मिसवा के रूप में की गई. बच्ची कल्वर्ट से बाढ़ का पानी देख रही थी. अचानक पानी देखने के क्रम में बच्ची पानी में गिर गई. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.
जोकीहाट प्रखंड में एक किसान की मौत
वहीं जोकीहाट प्रखंड के प्रसादपुर पंचायत के ढबैली चाप में बाढ़ का पानी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. मृत किसान 28 वर्षीय मो.आसिफ है, जो प्रसादपुर पंचायत के वार्ड नम्बर दस चिकनिया टोला निवासी मो. आजम का पुत्र था. प्रसादपुर पंचायत वार्ड सदस्य वसीकुर रहमान ने बताया कि अधिक पानी के चपेट मे आ गया, जिनमें डूबने से उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों और गोताखोरों के मदद से आसिफ के शव को ग्रामीणो की मदद से पानी से निकाला गया. सूचना के बाद महलगांव थाना पुलिस ने मृतक किसान के घर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
वहीं तीसरी घटना भरगामा प्रखंड क्षेत्र है. जहां आठ साल की बच्ची और एक बालक समेत तीन लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गई. भरगामा प्रखंड के बीरनगर पंचायत स्थित जेबीसी नहर में बैजूपट्टी वार्ड 2 निवासी मो. दिलशाद के 8 वर्षीय पुत्री शाहीन व श्रीनगर थाना क्षेत्र के ललकुरिया निवासी मो. मेराज के 6 वर्षीय पुत्र जनसाद की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. वीरनगर पंचायत के पूर्व मुखिया मो इरफान नूरी ने बताया दोनों बालक दोपहर में नहर के बांध पर खेल रहे थे, इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए. नदी के तट पर मजदूरी कर रही महिलाओं ने जब बालक को डूबते देखा तो जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू किया, जिस पर स्थानीय गोताखोर पानी में कूदे, लेकिन पानी के तेज बहाव में दोनों बालक मछली मारने वाला जाल में फंस गया और गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान नूरी ने इसकी सूचना भरगामा थाना पुलिस को दी. जिस पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर एसआई रविंद्र कुमार एवं कांस्टेबल बी.बी. पांडे सशस्त्र बल के साथ 112 नंबर वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. घटना को लेकर भरगामा थाना के एसआई रविंद्र कुमार एवं कांस्टेबल बी.बी. पांडे ने बताया घटनास्थल का आधा हिस्सा भरगामा थाना क्षेत्र में और आधा हिस्सा श्रीनगर थाना क्षेत्र में आता है. फलस्वरूप दोनों बालक के शव को परिजनों के जरिए श्रीनगर थाना क्षेत्र में रखा गया है. वहीं भरगामा प्रखंड के सिरसिया कलां पंचायत के वार्ड 15 निवासी योगी ऋषिदेव के 32 वर्षीय पुत्र चंदन ऋषिदेव का शव ग्रामीण एवं गोताखोर की मदद से निकाला गया.
शनिवार शाम को चंदन ऋषिदेव पाट निकालने नदी में गया था. इसी बीच बिलेनिया धार में सायफन के पास तेज बहाव के साथ आ रहे जलकुंभी के चपेट में आ गया. तीन दिन से गोताखोर की मदद से उसके शव को खोजा जा रहा था, स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोर की मदद से सोमवार को शव को ढूंढा गया, जिसे सुपौल जिले के जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा है.
डीएम अनिल कुमार ने क्या कहा?
इस सिलसिले में डीएम अनिल कुमार ने बताया कि जिले में चार लोगों के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत की जानकारी मिली है. दोनों अनुमंडल क्षेत्र के एसडीएम को जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है. अगर संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उसे भी संकलित करवा लिया जायेगा. बाढ़ का मामला काफी संवेदनशील मामला है और जो भी मृतक हैं, उनके परिजनों को तुरंत भुगतान करवाया जाएगा, अधिकारियों को घटना के एक सप्ताह के भीतर ऐसे मामलों में सभी कागजी खानापूर्ति कर लेने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल के कई इलाकों मे बाढ़ से तबाही, तस्वीरों में देखें पलायन का मंजर