आरा: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. बिहार में भी हर रोज हजारों नए मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना संकटकाल में जनता और डॉक्टरों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना की चपेट में आकर उनकी मौत हो रही है. इसी क्रम में जिले के गीधा ओपी के प्रभारी 59 साल के कामेश्वर सिंह की बुधवार की रात मौत हो गई. वो कोरोना संक्रमित थे. वहीं, जिले में अब तक 24 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 


बता दें कि आरा के सदर अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर लगातार हो रहे हमले को देखते हुए, अस्पताल में पुलिस कैंप बनाया गया है. इस कैंप में अलग-अलग शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस जवानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. स्थिति ऐसी है कि पुलिसकर्मी कोरोना से बचाव के लिए खुद के पैसे से ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर, मास्क खरीद कर ड्यूटी पर आने को मजबूर हैं. 


इसी क्रम में गुरुवार की रात ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा, " हम लोगों को कोई पूछने वाला नहीं है. किसी तरह हम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. हम किससे मांग करें. हमारी मांगें सुनने वाला कोई नहीं हैं. हमें लावारिशों की तरह छोड़ दिया गया है.  हमें भी डर लगता है. लेकिन क्या करें जनता की सेवा तो करनी ही पड़ेगी."


यह भी पढ़ें -


पप्पू यादव ने SKMCH का किया निरीक्षण, कहा- स्थिति 'बदतर', जानवर को भी भर्ती कराया तो हो जाएगी मौत


बिहार: कोरोना मरीज की लाश को दाह-संस्कार के लिए ठेले पर लाद कर ले गए परिजन, नहीं मिला वाहन