Bihar March Holiday List 2022: कर्मचारियों को मार्च 2022 में मिलेंगी कई छुट्टियां, यहां देखें कैलेंडर और पूरी लिस्ट
इस महीने चार रविवार की छुट्टियां हैं तो वहीं शनिवार की तीन छुट्टियां हैं. इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हो रही है. एक मार्च 2022 को महाशिवरात्रि है. इस बार कुछ छुट्टियां वीकेंड पर भी हैं.
Bihar March Holiday List 2022: बिहार सरकार (Bihar Government) के कर्मचारी हों या फिर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग, सभी महीने की शुरुआत में एक बार कैलेंडर पर नजर डालते हैं कि आखिर उन्हें कितने दिनों की छुट्टी मिलने वाली है. मार्च 2022 के कैलेंडर (Calendar) पर नजर डालें तो इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हो रही है. एक मार्च 2022 को महाशिवरात्रि है. ऐसे में बिहार सरकार के कैलेंडर में इस दिन छुट्टी है. आइए जानते हैं कि इस महीने कितने दिनों की छुट्टी मिलने वाली है.
शनिवार और रविवार को मिलाकर 11 छुट्टियां
मार्च 2022 (March 2022) में बिहार सरकार की छुट्टियों (Bihar Government Holidays) की बात करें इस महीने चार रविवार की छुट्टियां हैं तो वहीं शनिवार की तीन छुट्टियां हैं. एक शनिवार यानी 19 मार्च को होली है. कुल मिलाकर मार्च के महीने के शनिवार और रविवार को मिलाकर 11 सरकारी छुट्टियां रहेंगी.
हर साल बिहार सरकार जारी करती है कैलेंडर
दरअसल, बिहार सरकार हर साल कैलेंडर जारी करती है. 2022 का कैलेंडर भी जारी किया गया है जिसमें हर महीने की छुट्टियों का जिक्र किया गया है. नए कैलेंडर के अनुसार यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में टीचर्स और कर्मचारियों के लिए भी छुट्टी के दिन की जानकारी होती है. 1 से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी, त्योहार, जयंती व अन्य अवसर को मिलाकर कुल 52 दिन छुट्टी रहेगी. हालांकि, इस बार कुछ छुट्टियां वीकेंड पर भी हैं.
मार्च 2022 में छुट्टियों की लिस्ट देखें
01 मार्च – मंगलवार - महाशिवरात्रि
18 मार्च – शुक्रवार - होली
19 मार्च – शनिवार – होली
19 मार्च – शनिवार – शब-ए-बारात
22 मार्च – बिहार दिवस
बिहार की अन्य खबरों को देखें-