Rohtas Woman Jumped Into Canal: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी इलाके में (24 अक्टूबर) एक शादीशुदा महिला ने नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह घटना कलकतिया पुल पर हुई, जब महिला अपनी बहन और जीजा के साथ डॉक्टर के पास से घर लौट रही थी. घटना के बाद मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके बाद वहां पुलिस भी पहुंच गई. महिला की पहचान शिवसागर के सोन डिहरा निवासी विकास कुमार की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. 


उमहिला ने उफनती नहर में लगाई छलांग


बताया जाता है कि पूजा देवी अपने जीजा ओमप्रकाश और बहन के साथ डॉक्टर से इलाज कराकर लौट रही थी. तभी जीजा की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, और वह दोनों महिलाओं को पुल पर उतारकर पेट्रोल लेने चला गया। इसी बीच, पूजा ने अपनी बहन की मौजूदगी में अचानक हाथ छुड़ाकर उफनती नहर में छलांग लगा दी.


पूजा की बहन ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन बहते पानी में बहकर वह काफी दूर जा चुकी थी. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. महिला के जीजा ओमप्रकाश ने बताया कि पूजा की उम्र लगभग 27 वर्ष है और वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, उसका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं था. इसी कारण उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए ले गया था.


ओमप्रकाश ने कहा, "मैं और मेरी पत्नी उसके इलाज के लिए उसे डेहरी के एक चिकित्सक के पास लेकर आए थे, जब यहां से लौट रहे थे, इसी दौरान अपनी बहन को चकमा देकर पूजा नहर में कूद गई." वहीं नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया. हालांकि, अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान को रोका गया था. सुबह होते ही गोताखोरों की मदद से नहर में महिला की तलाश जारी है. 


पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही खोजबीन


घटना के बाद से ही स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर महिला की खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसे नहर से बाहर नहीं निकाला जा सका है. पूजा देवी का मायका काराकाट थाने के बिरैंनी गांव में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के बारे में किसी भी जानकारी के लिए इंतजार कर रही है. इस घटना ने स्थानीय लोग भी चिंतित हैं. सभी उसकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. पुलिस और गोताखोरों की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि महिला को जल्द से जल्द खोजा जा सके.


ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: पटना के फुलवारीशरीफ में युवक को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत