पूर्णिया: एलजेपी नेता अनिल उरांव की हत्या मामले के मास्टरमाइंड माइंड को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के साथ ही पूरे मामले का उद्भेदन हो गया है. पुलिस ने गुरुवार को मुख्य अभियुक्त अंकित को गिरफ्तार किया. मालूम हो कि इस मामले में पहले ही अनिल की महिला मित्र दुलारी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, बाकियों की गिरफ्तारी भी एक बाद एक हो गई. इस कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों को पूर्णिया पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है.


हथियार समेत कई सामान बरामद


बता दें कि दो सप्ताह पहले पूर्णिया में एलजेपी के युवा प्रदेश नेता अनिल उरांव को अगवा कर लिया गया था. वहीं, 10 लाख रुपये फिरौती लेने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था. इस मामले में पूर्णिया पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो तीन अभियुक्त सतीश कुमार, विकास कुमार और मुकेश कुमार वैशाली जिले का राघोपुर के हैं. जबकि विशाल कुमार पटनासिटी का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन सहित एक कार बरामद किया गया है. 


लगातार छापेमारी कर रही थी टीम


बता दें कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे की नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. घटना के दिन से ही विभिन्न जगहों पर टीम लीड के आधार पर छापेमारी कर रही थी. घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने घटना के पहले ही दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें एक महिला दुलारी सहित दो अन्य अपराधी शामिल थे.


टीम लगातार इस मामले में छापेमारी करती रही. मानवीय सूत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त मास्टरमाइंड अंकित कुमार के अलावा चार अन्य अपराधी धर दबोचा, जिनके पास से हथियार बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मामले शामिल अन्य अभियुक्त मिट्ठू को भी हिरासत में लेते हुए घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि शव मिलने के दिन ही पुलिस ने 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. बाद में मास्टरमाइंड सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार हुए.


यह भी पढ़ें -


बिहार में 10 दिन में करीब आधे हो गए नए संक्रमित, बीते 24 घंटे में आए 7,494 नए मामले


Bihar Lockdown: अंडा, मछली व मांस ढोने वाली गाड़ियों के परिचालन को छूट, इन चीजों के लिए भी मिली राहत