सिवान: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा के चौथे दिन सूबे के सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल में तीन सेंटरों पर पहली पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गयी. शहर में मैट्रिक की परीक्षा के बाबत बनाए गए सात केंद्रों में से तीन पर बैंक का लॉक अप नहीं खुलने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई. अब दोबारा ये परीक्षा आठ या नौ मार्च को आयोजित की जाएगी.
अभिभावकों ने लगाया ये आरोप
इधर, परीक्षा स्थगित होने के बाद परीक्षार्थी और अभिभावक नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. अभिभावकों ने कहा कि वे लोग काफी दूरदराज से अपने समय का नुकसान कर बच्चों को परीक्षा दिलवाने के लिए आए थे. लेकिन बिना किसी कारण लॉकअप बंद होने का बहाना बनाकर परीक्षा स्थगित कर दिया गया.
एसडीएम ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने ये बहुत ही निंदनीय कार्य किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए महाराजगंज अनुमंडल एसडीएम डॉ. रामबाबू कुमार सिंह ने बताया कि महाराजगंज अनुमंडल के तीन सेंटरों पर प्रथम पाली की अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसका मुख्य कारण बैंक का लॉकअप नहीं खुलना है. इन सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा अगले माह आठ या नौ मार्च को लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- बंगाल की खाड़ी में डूब मरी हैं उनकी अंतरात्मा
BSEB Matric Exam: सोशल साइंस के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने पर लिया गया फैसला