गोपालगंज: कोरोना काल में पत्नी को उसके मायके से विदा कराने पहुंचे पति की शुक्रवार को ससुराल वालों ने जमकर पिटाई की. ससुराल वालों की पिटाई से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बिहार के गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले पीड़ित प्रभु साह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी विमला देवी चार बच्चों की मां है. लॉकडाउन में घर से ढाई लाख रुपये लेकर वो बच्चों के साथ मायके चले गई थी. 


पत्नी और सालों ने की पिटाई


ऐसे में शुक्रवार को वो सीवान के कागजी मोहल्ला स्थित अपने ससुराल में बीवी को विदा कराने गया था. घायल का आरोप है कि ससुराल में पत्नी और सालों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से घायल होने के बाद किसी तरह से जान बचाकर वो भाग निकला और सदर अस्पताल में इलाज कराया. पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी बीवी उसे पसंद नहीं करती है. अब दूसरी शादी करने की धमकी दे रही है. ऐसे में उस पर कार्रवाई की जाए.


पुलिस पदाधिकारी ने कही ये बात 


पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद से बीवी अक्सर अपनी मायके में ही रहती है. इधर, इस संबंध में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी बीएन राय का कहना है कि युवक बरौली के मिर्जापुर का रहने वाला है. सीवान के कागजी मोहल्ले में घटना हुई है. स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. घायल के परिजनों के आने के बाद मामले में फर्द बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


In Pics: तेजस्वी ने शेयर की पिता लालू यादव के जन्मदिन की तस्वीर, शुभकामनाओं के लिए कहा 'थैंक्यू'


Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 566 नए मामले, इन जिलों में 10 से भी कम एक्टिव मरीज