पटना: बिहार में मानसून के एंट्री के बाद से ही अमूमन हार्य जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. अत्यधिक बारिश की वजह से चार जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं, अन्य जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार के पांच जिलों में अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मध्यम वर्षा के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. साथ ही इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा बहने और वज्रपात होने की संभावना है.
इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
भारी वज्रपात को लेकर विभाग की ओर से जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उसमें पटना जिला का दानापुर, मनेर, फुलवारी शरीफ, पटना सदर प्रखंड, गोपालगंज जिला का विजयपुर, भोरे, कटेया, फुलवरिया, थावे, हथुआ प्रखंड, सिवान जिला का महाराजगंज, दरौंधा, बरहरिया, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज, दारौली, मैरवा, नौतन, पचरूखी, रघुनाथपुर, सिसवन, सिवान सदर, अंदर प्रखंड, सारण जिला के परसा, गरखा, सोनपुर दरियावपुर प्रखंड और वैशाली जिले का लालगंज, हाजीपुर प्रखंड शामिल है. विभाग ने अगले दो-तीन घंटों के लिए सभी लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
गौरतलब है कि राज्य के चार जिलों पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज और सारण के निचले इलाकों में पानी फैल जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है. बाढ़ से इन 04 जिलों के कुल 15 प्रखंडों के निचले इलाके आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए.
इन प्रखंडों में पश्चिम चम्पारण जिला के 02 प्रखण्ड, यथा बगहा -2 और पिपरासी, पूर्वी चम्पारण जिला के 04 प्रखण्ड, यथा अरेराज, संग्रामपुर, केसरिया और सुगौली, गोपालगंज जिला के 06 प्रखण्ड, यथा गोपालगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, कुचायकोट, मांझा और सिंघवलिया, सारण जिला के 03 प्रखण्ड, यथा पानापुर, तरैया और मकेर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें -
Exclusive: नए अवतार पर बोले पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय- 'कुछ नया नहीं, आम बात है'
बिहार: शराब तस्करों के अड्डे से SHO की बाइक जब्त, थाने के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार