बिहार: प्रवासी मजदूरों को अब अपने ही जिले में मिलेगा रोजगार
प्रवासी मजदूरों को रोहतास जिले में ही उनके लिए जीविका का साधन उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें उचित रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.
रोहतास: कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान रोहतास जिले में लौटे प्रवासी मजदूरों के दिन अब बहुरने वाले हैं. प्रवासी मजदूरों को रोहतास जिले में ही उनके लिए जीविका का साधन उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें उचित रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में देश के विभिन्न राज्यों से काम छोड़कर अपने घर लौटे प्रवासियों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे,
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों से मिलने के बाद उनकी योग्यता को देखते हुए उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में नौकरी के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराया जाएगा. कोरोना काल के दौरान लौटने वाले मजदूरों में ऐसे बहुत सारे मजदूर हैं जिनके पास योग्यता के अलावा अतिरिक्त हुनर (स्किल) मौजूद है उनके स्किल को देखते हुए उनके स्किल के अनुसार रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि रोहतास जिले में भी बहुत सारे ऐसे युवा है जिनके पास शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त प्रशिक्षण भी प्राप्त है वैसे युवाओं को अब उनके ही जिले में बेहतर अवसर मुहैया कराया जाएगा ताकि वे लोग अन्य राज्यों पर निर्भर न रहें.