रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों के हौंसले चरम पर हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के सासाराम प्रखंड के करवंदिया की है, जहां अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर बड़े आराम से फरार हो गए.  


अपराधियों ने लूटे 9.23 लाख रुपये


मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बांसा गांव के पास स्थित करवंदिया सर्विस पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप का कलेक्शन 9.23 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान दो अपाचे बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बंदूक का भय दिखा कर उनसे रुपये छीन लिए.


दिनदहाड़े हुुुई इस लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पीड़ित पेट्रोल पंप मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच में जुट गई. 


पुलिस ने कही ये बात


घटना की जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष देवराज राय नेे बताया कि बांसा करवंदिया गांव के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के बयान के अनुसार 2 अपाचे बाइक पर चार लोग सवार होकर आए थेेे और उन्हें पिस्तौल का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया और चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद उनके पास रहे रुपये छीन कर वे भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


यह भी पढ़ें -


शहाबुद्दीन की मौत के बाद सोशल मीडिया अकाउंट ने बढ़ाई राजद की मुश्किलें, तेजस्वी को करना पड़ा ट्वीट


बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! CM नीतीश ने दूसरी बार लिया पटना शहर का जायजा